Recently, the winning captain of the Indian Under-19 team, Unmukt Chand, had made up his mind to play with the US team after retiring from all forms of cricket, after which he also went to America. He took this decision because he was not getting a chance to play for India and he decided to go to America for his better future. But now there are reports that Unmukt Chand is going to be a part of Australia's most famous cricket league Big Bash League.
हालही में भारतीय अंडर 19 टीम के विजेता कप्तान उन्मुक्त चंद ने क्रिकेट के हर प्रारूपों से सन्यास ले कर अमेरिका की टीम से खेलने का मन बनाया था जिसके बाद वो अमेरिका भी चले गए। उन्होंने ये फैसला इसीलिए लिया था क्युकी उन्हें भारत की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिल रहा था और अपने बेहतर भविष्य के लिए उन्होंने अमेरिका जाने का मन बनाया। लेकिन अब ऐसी खबरें आ रही की उन्मुक्त चंद ऑस्ट्रेलिया की सबसे क्रिकेट मशहूर लीग बिग बैश लीग का हिस्सा बनने जा रहे है।
#UnmuktChand #BigBashLeague #IndianCricketer